कार्यालय प्राचार्य संभागीय अनु0 जाति परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र
ग्वालियर शारदा बिहार सिटी सेन्टर
विज्ञापन जारी दिनांक ०५/१०/२०२१
मध्य प्रदेश के रोजगार निमार्ण समाचार में पृष्ठ क्रमांक ४ में प्रकाशित किया गया है।
लोक सेवा आयोग की परीक्षा २०२१
नि: शुल्क प्रशिक्षण प्रांरभ
मध्य प्रदेश में यह प्रशिक्षण हेतु अनुसूचित -जाति एवं अनुसूचित-जन जाति वर्ग के लोगों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रांरभ दिनांक 5/11/2021 इस प्रशिक्षण की एक साल का होगा।
म0प्र0 लोक सेवा आयोग की परीक्षा प्रशिक्षण हेतु आयु :-
- आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष होना चाहिए।
म0प्र0 लोक सेवा आयोग की परीक्षा प्रशिक्षण हेतु आवश्यक शर्ते:-
- आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए ।
- आवेदक की परिवार की आयु 6 लाख रूपये से अधिक नही होना चाहिए।
- आवेदक निर्धरित योग्यता रखते हुए स्नातक एवं हायर सैकण्डरी परीक्षा ५५ प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
म0प्र0 लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2021 प्रशिक्षण फीस 500 रूपये करने पर ही स्थायी एडमिशन मान्य होगा।
प्रशिक्षण हेतु आवेदन कार्यालय मे स्वयं या स्पीड पोस्ट से दिनांक 25/10/2021 तक जमा कर सकते है।
नोट:- इस प्रकार का विज्ञापन की सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहॉ क्ल्कि करें।
आवेदन प्रारूप डाउनलोड करने के लिए यहॉ क्ल्कि करें।