राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल
राज्य स्तरीय राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021
MP NTSE Test 2021-22 Registration
राज्य स्तरीय राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा योजना वर्ष 1965 से लागू की गई थी । इस योजना का उददेश्य प्रतिभावान छात्र/छात्रा ओं छात्रव़त्ति प्रदान करना है। MP NTSE Test 2021-22 इस परीक्षा का आयोजन हमेशा की तरह इस बार भी मध्य प्रदेश के जिलों में किया जा रहा है। इस वर्ष की पर परीक्षा १६ जनवरी २०२२ को आयोजित होने जा रही है।
आवेदन करने के लिए योग्यता MP NTSE Test 2021-22:-
इसके लिए आवेदक को मध्य प्रदेश से मान्यता प्रदान विघालय में नियमित अध्ययरत हो एवं ओपन स्कूल जो कि मध्य प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त उनमें अध्ययरत छात्र/छात्रऐं इसमें आवेदक कहीं काम नही करता हों MP NTSE Test 2021-22 इस में छात्र/छात्रऐं जो कि प्रथम बार कक्षा 10th की परीक्षा दे रहे हो पात्र होगे। अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन को डाउनलोड करें।
विज्ञापन डाउनलोड करने के लिए यहॉ क्लिक करें ।
👇
आवेदन का प्रारूप ऑफलाईन यहॉ से डाउनलोड करे
छात्रव़त्ति विवरण:-
१. कक्षा ११ वी एवं कक्षा १२वी के लिए १२५० प्रतिमाह
२. स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लिए २००० प्रतिमाह
३. Ph.d उपाधि के लिए UGC के लिए अनुसार प्रदान की जावेगी ।
MP NTSE Test 2021-22
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम दिनांंक:- 30/11/2021
ऑनलाईन आवेदन करने के लिए यहॉं क्लिक करें